तांतनगर में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तोड़ी अवैध महुआ शराब भट्ठी

Chaibasa : ग्रामीणों की शिकायत पर तांतनगर ओपी अतंर्गत पुरनिया में आबकारी विभाग व तांतनगर ओपी पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर गांव से 200 केजी महुआ जाबा को नष्ट किया गया. तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में अवैध महुआ शराब के धंधे की सूचना देने की अपील की थी और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने की बात कही थी. ग्रामीणों ने अवैध महुआ भट्ठी चलने की सूचना पुलिस और आबकारी विभाग को दी, जिसके बाद छापेमारी की गई. भट्ठी को भी तोड़ दिया गया. इससे पूर्व भी आबकारी विभाग ने कई स्थानों पर छापेमारी कर देसी महुआ शराब को नष्ट किया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment