Search

बोकारो में पुलिस ने 20 रैयतों की 4.90 एकड़ जमीन पर किया कब्जा

Ranchi: बोकारो के चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने गांव के 20 रैयतों की 4.90 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. आरोप है कि पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाकर इस जमीन पर नियम के विरूद्ध कब्जा कर लिया है और तार से घेराबंदी कर दी है. रैयत घेराबंदी हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अबतक कब्जा नहीं छोड़ा है. आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने विधानसभा में यह मामला उठाया और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.

ग्रामीणों की सहमति से पुलिस ने ली थी जमीन- मंत्री

इसपर जवाब देते हुए मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि मामले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की ओर से बताया गया है कि चतरोचट्टी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. इस वजह से तात्कालीन परिस्थितियों में चतरोचट्टी थाना परिसर की घेराबंदी ग्रामीणों की सहमति से की थी, लेकिन अब ग्रामीण घेराबंदी हटाने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-december-ruckus-on-jpsc-in-house-loadshedding-for-3-9-hours-in-jharkhand-irfan-surrounded-his-own-government/">शाम

की न्यूज डायरी।17 दिसंबर।सदन में JPSC पर हुआ बवाल। झारखंड में 3-9 घंटे लोडशेडिंग।अपनी ही सरकार को इरफान ने घेरा।बैंक हड़ताल ने बढ़ायी परेशानी।बिहार के अलावा कई वीडियो।

जांच के बाद उपायुक्त करेंगे कार्रवाई

सरकार ने यह माना है कि उस जमीन को भूमि अधिग्रहण कानून 1994 के तहत न तो अधिग्रहित किया गया है और न ही रैयतों को मुआवजा दिया गया है. मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक के सहयोग से सरकार मामले को निपटाने की कोशिश करेगी. बोकारो डीसी को पूरे मामले की गहन छानबीन करने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-मयंक">https://lagatar.in/mayank-pals-brilliant-century-helped-larsen-club-beat-sersa-by-54-runs/">मयंक

पाल की शानदार शतक की बदौलत लारसन क्लब ने सेरसा को 54 रन से हराया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp