धनबाद : बिहार में जहरीली शराब ने कई लोगों की जान ले ली है, बावजूद वहां अवैध तरीके से शराब भेजने का सिलसिला जारी है. गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने एक जाइलो वाहन का पीछा कर अवैध शराब की बड़ी खेप को जब्त किया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ही शख्स बिहार के लखीसराय के रहने वाले हैं. दोनों झरिया से शराब कार में लेकर बिहार जा रहे थे. डीएसपी अमर कुमार पांडेय को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाने की पुलिस ने साहिबगंज रोड में वाहन पर लदी शराब को जब्त किया. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन संख्या PB 32-J-7066 को जब्त किया गया है. इस तस्करी में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें : भाजपा महिला जिलाध्यक्ष के साथ दबंगों ने की मारपीट