Search

JPSC का घेराव करने जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, परीक्षा रद्द करने की कर रहे मांग

Ranchi: JPSC का घेराव करने जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. 7th जेपीएससी की पीटी परीक्षा रिजल्ट को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या अभ्यर्थी जेपीएससी दफ्तर के पास जमा होने लगे. इसकी वजह से सर्कुलर रोड पर जाम लगने लगा. इसको देखते हुए पुलिस ने बलपूर्वक छात्रों को वहां से हटाया. प्रशासन की तरफ से उन्हें वहां बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. https://www.youtube.com/watch?v=IinkDHVOmlc

इसे भी पढ़ें - मणिशंकर">https://lagatar.in/mani-shankar-aiyar-said-babur-and-humayun-were-patriots-the-talk-of-forced-conversion-is-wrong/">मणिशंकर

अय्यर ने कहा,  मुगलों ने इस देश को अपना बनाया, देशभक्त थे बाबर और हुमायूं, जबरन धर्मांतरण की बात गलत
[caption id="attachment_185947" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/10jpsc.jpg"

alt="JPSC" width="600" height="400" /> JPSC ऑफिस का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों को खदेड़ती पुलिस[/caption]

क्या है अभ्यर्थियों की मांग

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC PT परीक्षा को रद्द किया जाए. साथ ही उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन करने की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है. परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिला के एक ही सेंटर के एक कमरे में क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. साथ ही अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया. इन सब मांगों को लेकर 7th-10th जेपीएसएसी की पीटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसे कैंसल करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें –भू-">https://lagatar.in/the-eyes-of-the-land-mafia-are-on-the-playing-field-of-pahan-toli-the-child-has-already-been-sold/">भू-

माफियाओं की नजर पहान टोली के खेल मैदान पर, पहले बेच चुके हैं बच्चा मसना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp