इसे भी पढ़ें - मणिशंकर">https://lagatar.in/mani-shankar-aiyar-said-babur-and-humayun-were-patriots-the-talk-of-forced-conversion-is-wrong/">मणिशंकर
अय्यर ने कहा, मुगलों ने इस देश को अपना बनाया, देशभक्त थे बाबर और हुमायूं, जबरन धर्मांतरण की बात गलत [caption id="attachment_185947" align="aligncenter" width="600"]
alt="JPSC" width="600" height="400" /> JPSC ऑफिस का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों को खदेड़ती पुलिस[/caption]
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC PT परीक्षा को रद्द किया जाए. साथ ही उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन करने की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है. परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिला के एक ही सेंटर के एक कमरे में क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. साथ ही अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस से सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कट ऑफ गया. इन सब मांगों को लेकर 7th-10th जेपीएसएसी की पीटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसे कैंसल करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें –भू-">https://lagatar.in/the-eyes-of-the-land-mafia-are-on-the-playing-field-of-pahan-toli-the-child-has-already-been-sold/">भू-माफियाओं की नजर पहान टोली के खेल मैदान पर, पहले बेच चुके हैं बच्चा मसना [wpse_comments_template]

Leave a Comment