Search

पुलिस ने अवैध रूप से कोयला निकालते लोगों को खदेड़ा

निरसा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में 21 नवंबर को हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा था. सूचना मिलने पर निरसा पुलिस, सीआईएसएफ एवं इसीएल की निजी सुरक्षा टीम ने कोयला चोरों को खदेड़ कर भगाया. करीब दो घंटे तक पुलिस कापासारा के आसपास कैंप करती रही. स्थानीय लोगों को खदेड़े जाने के बाद निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक एवं ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक के निर्देश पर कार्रवाई की गई. कापासारा से अवैध कोयला निकासी की सूचना लगातार मिल रही थी. उसी आलोक में यह कार्रवाई की गई है. सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में कोयला चोरी नहीं होने देना है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/mtech-student-commits-suicide-by-consuming-poison-in-sindri/">सिंदरी

में एमटेक के छात्र ने जहर खाकर की आत्महत्या [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp