Search

JPSC मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा, एक बार फिर मोरहाबादी मैदान में जुटे

Ranchi : 7वें जेपीएससी रिजल्ट के खिलाफ छात्रों ने आज JPSC मुख्यालय का घेराव किया. घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया. जिसके बाद सभी छात्र मोरहाबादी मैदान में एक जुट हुए. अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है. जेपीएससी भवन से खदेड़े जाने के बाद अभ्यर्थी ने जमकर नारेबाजी की, छात्रों ने कहा कि आवाज दो, हम एक हैं… भाई-भतीजावाद बंद करो… सीट बेचना बंद करो… जब-जब छात्र जागा है, सत्ता का सिंहासन डोला है… जैसे नारे लगाते हुए छात्र मोरहाबादी मैदान में जमा हुए. इसे भी पढ़ें - स्कॉर्पियो">https://lagatar.in/one-killed-another-injured-due-to-scorpio-overturning/">स्कॉर्पियो

पलटने से एक की मौत, दूसरा घायल

 सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है 

छात्रों ने कहा कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ जेपीएससी भवन घेरेंगे . सरकार आंदोलन को कुचलने का के लिए प्रशासन का सहारा ले रही है. हमलोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. हमलोग हार नहीं मानेंगे. अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है यह आर-पार की लड़ाई है और यह छात्रों का आंदोलन है. इसे भी पढ़ें -लव">https://lagatar.in/love-cloud-started-a-unique-plane-service-couples-will-be-able-to-romance-in-the-sky/">लव

क्लाउड ने शुरू की अनोखी प्लेन सर्विस, कपल्स आसमान में कर सकेंगे रोमांस़

क्या हैं पूरा मामला

बता दें कि 7 वीं जेपीएससी के पीटी की रिजल्ट में धांधली हुई है. रिजल्ट में लोहरदगा और साहेबगंज के सेंटरों में कई अभ्यर्थी सफल हो गये है. सफल अभ्यर्थी सीरियल नंबर पर परीक्षा हॉल में बैठे थे. एक सेंटर में एक कमरे में 20 छात्रों में 18 सफल घोषित हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बाकी दो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे. इसे भी पढ़ें - 23">https://lagatar.in/bjp-state-working-committee-meeting-on-23-november/">23

नवंबर को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 22 को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय होंगे एजेंडे

इन लगातार क्रमांक के अभ्यर्थियों के सफल होने पर उठ रहे सवाल  

52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902 इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/many-maoists-are-ill-on-the-border-of-jharkhand-chhattisgarh-budhapahar-doctors-were-called-for-treatment/">झारखंड

– छत्तीसगढ़ की सीमा बूढ़ापहाड़ पर कई माओवादियों की तबीयत खराब, इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp