Latehar: दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर जिला मुख्यालय में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने किया. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल थे. फ्लैग मार्च शहर के सदर थाना से प्रारंभ हुई और शहर के मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. शुभम संदेश से बातचीत के क्रम में एसडीओ रजक ने कहा कि प्रशासन दुर्गा पूजा मे विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह से तत्पर है.
उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वो को चिन्हित किया गया और उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया मे सांप्रदायिक या भ्रामक खबरें पोस्ट करने पर कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि अगर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होती है तो नजदीकी थाना को सूचित करें. उन्होंने प्रतिमाओं का विसर्जन तय रूट से ही करने की बात कही. गारू(लातेहार)। गारू में दुर्गा पूजा को लेकर अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा और थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में फ्लेग मार्च निकाला गया. अधिकारियों ने पंडालों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. गारू, कोटाम और सरयू के पंडाल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा आयोजकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और सुरक्षा के इंतजाम मुक्कमल रखने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – इजरायल का दावा, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर तबाह, 50 से ज्यादा आतंकी मारे गये
Leave a Reply