Search

राजगंज में अशोका बिल्डकोन के विरुद्ध प्रदर्शन में पुलिस तैनात

Rajganj : अंडर पास की मांग को लेकर सड़क किनारे ग्रामीण महिला, पुरुष धरना पर बैठे. ग्रामीणों की एकजुटता देख निर्माण कार्य मे लगे कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. सूचना पाकर कंपनी के एजीएम गणेश सिंह,शैलेन्द्र कुमार, शुभोजीत घोषाल, कुणाल चौरसिया एवं मजिस्टेड के रूप में तोपचांची बीसीओ पुलिस बल लेकर थाना पहुंच गए.

  पहली बार वार्ता हुई विफल

वार्ता के लिए ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया. सुशील चौरसिया के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, संतोष महतो,प्रमोद चौरसिया, सुनील मिस्त्री, सुधीर विश्वकर्मा ,राजय मुंशी,रिंकू शर्मा एवं छोटू शर्मा थाना पहुंचे. अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के बीच घंटों की वार्ता विफल हो गई. इसके बाद पुनः ग्रामीण धरना स्थल पर बैठ गए. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देख कंपनी के पदाधिकारी पहुंचे. लोगों ने अपनी मांगें दुहराई.

 अंडर पास के आश्वासन पर धरना समाप्त

ग्रामीणों ने कहा कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर सुधीर कुमार द्वारा अंडर पास का आश्वासन दिया था, जिसे कंपनी के लोग दरकिनार कर रहे हैं. समस्याओं से अवगत होने के बाद कंपनी अधिकारी ने अंडर पास देने का आश्वासन दिया. कहा कि बंद पड़े नाले को अंडर पास योग्य बना दिया जाएगा. पांच मीटर साइड रोड़ को साढ़े सात मीटर कर दिया जाएगा. इसके बाद नाला का निर्माण होगा. एजीएम ने इन कार्यो को जल्द शुरू करने का आश्वसान दिया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. एजीएम ने जीटी रोड किनारे स्थानीय दो ग्रामीणों को सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने को कहा. चौबीस घंटे की मोहलत भी दी. यह भी पढ़ें : अध्यापक">https://lagatar.in/teachers-union-met-deo-on-various-issues/">अध्यापक

संघ ने विभन्न मुद्दों को लेकर की डीईओ से मुलाकात [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp