Search

खूंटी में पुलिस ने 31 एकड़ में लगी अफीम की खेती को  नष्ट किया, तीन किसान गिरफ्तार,जेल

Khunti : खूंटी जिले में अफीम की खेती और खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस सिलसिले में तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को मुरहू थाना क्षेत्र के बरकेला गांव में 13 एकड़ में लगी अफीम नष्ट करते हुए एक किसान को अफीम की खेत से किया गिरफ्तार गिया गया. साथ ही  खूंटी थाना के भंडरा और कांकी में 6 एकड़, अड़की के तयगुटू में 6 एकड़ और मारंगहादा थाना क्षेत्र के जुरदाग और ओमटो गांव के 6.5 एकड़ में लगी अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-dsmm-picketed-demands-hanging-of-rape-convicts/">कोडरमा:

DSMM ने दिया धरना, दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग मुरहू और मारंगहादा">https://lagatar.in/garhwa-anti-crime-checking-campaign-launched-in-banshidhar-nagar/">मारंगहादा

थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से तीन किसानों की गिरफ्तारी हुई. जिनके नाम राम मुंडा (ओमटो निवासी), सुखलाल मुंडा (होड़ोंग निवासी) और सुंदर सिंह हैं जो मुरहू के बारकेला के रहने वाले हैं. तीनों पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया.जिले में चार महीने के अंदर 641 एकड़ में लगी अफिम की खेती को नष्ट किया जा चुका है और 9 किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp