Khunti: पुलिस ने अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान चार एकड़ में लगी फसल को पुलिस ने नष्ट किया है. मंगलवार को अड़की थाना क्षेत्र के जोजोहातु के पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. यहां 1.20 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया. साथ ही ग्रामीणों को रबी की फसल बुआई करने को कहा गया. कार्रवाई में सशस्त्र बल, पुलिस और वन विभाग की टीम शामिल रही. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-executed-2787-cases-in-90-days-pending-for-more-than-5-years/">झारखंड
पुलिस ने 90 दिनों में 2787 कांडों का किया निष्पादन, 5 साल से ज्यादा समय से थे लंबित [wpse_comments_template]
खूंटी पुलिस ने 1.20 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

Leave a Comment