Latehar: हेरहंज थाना क्षेत्र के महुआटांड़ जंगल में लगभग 40 से 45 एकड़ भूमि में लगाए गए अफीम की खेती को पुलिस ने बुलडोजर और ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया. अफीम की खेती के खिलाफ पहली बार बुलडोजर का उपयोग किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम माफियाओं को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र में स्थित महुआटांड़ जंगल में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है.
सूचना के बाद बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी और थाना प्रभारी कृष्ण पाल पवैया के नेतृत्व में टीम बनाकर अफीम की खेती के खिलाफ छापेमारी की गई. जहां अफीम की खेती की गई थी वहां आने जाने का कोई रास्ता नहीं था. पुलिस किसी प्रकार लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी जंगली रास्ते में तय कर चिन्हित स्थान तक पहुंची. जिला पुलिस, सीआरपीएफ तथा आईआरबी के जवानों की मदद से अफीम के फसल को पूरी तरह नष्ट किया गया. अफीम की फसल के खिलाफ पहली बार पुलिस के द्वारा बुलडोजर का उपयोग किया गया.
एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की और लगभग 40 से 45 एकड़ भूमि में लगे अफीम के फसल को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिर्फ हेरहंज थाना क्षेत्र में अब तक 100 एकड़ से अधिक भूमि में लगे अफीम के फसल को नष्ट किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का यह लक्ष्य है कि किसी भी सूरत में जिले में अफीम की खेती नहीं होने दी जाएगी.
थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि चिन्हित स्थान में अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है. पुलिस यह पता लग रही है कि किसने यहां अफीम की खेती की थी. जांच के बाद दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिस स्थान पर पुलिस ने अभियान चला कर लगभग 40 से 45 एकड़ भूमि में अफीम की फसल को नष्ट किया है, वह स्थान काफी बीहड़ इलाका माना जाता है. पूरी तरह निर्जन और पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पहुंचना काफी मुश्किल है.
यह इलाका लातेहार, पलामू और चतरा जिले के बॉर्डर पर स्थित है. चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे रहने के कारण यहां वन विभाग के लोग भी शायद ही कभी आते होंगे. इसी कारण तस्करों ने जंगल को पूरी तरह उजाड़ कर मैदान बना दिया और उसमें अफीम की खेती करने लगे थे. हालांकि इस बार अफीम तस्करों को अफीम की खेती करना महंगा पड़ गया.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3