जिले में अबतक शुरू नहीं हुआ यूनिवर्सल पेंशन
तमाड़ में पुलिस ने ट्रैक्टर चलाकर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट किया
Arvind Singh Tamar : तमाड़ थाना क्षेत्र के टिंपुर गांव के नदी किनारे लगभग 7 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने सोमवार को नष्ट कर दिया, अफीम के पौधों में फूल लगने शुरू हो गये थे. कुछ ही दिनों में फल भी देना शुरू हो जाता. फल लगने से पहले फसल को नष्ट करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है. क्योंकि इस साल तमाड़ थाना क्षेत्र के सैकडों गांवों में अफीम की वृहद पैमाने पर खेती की गयी है. इसके लिये ट्रैक्टर का सहारा लिया गया और फसलों के ऊपर ट्रेक्टर चला कर उसे रौंद दिया गया. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/universal-pension-not-yet-started-in-ranchi-district/">रांची
जिले में अबतक शुरू नहीं हुआ यूनिवर्सल पेंशन
जिले में अबतक शुरू नहीं हुआ यूनिवर्सल पेंशन

Leave a Comment