Search

तमाड़ में पुलिस ने ट्रैक्टर चलाकर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को नष्ट किया

Arvind Singh Tamar : तमाड़ थाना क्षेत्र के टिंपुर गांव के नदी किनारे लगभग 7 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने सोमवार को नष्ट कर दिया, अफीम के पौधों में फूल लगने शुरू हो गये थे. कुछ ही दिनों में फल भी देना शुरू हो जाता. फल लगने से पहले फसल को नष्ट करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है. क्योंकि इस साल तमाड़ थाना क्षेत्र के सैकडों गांवों में अफीम की वृहद पैमाने पर खेती की गयी है. इसके लिये ट्रैक्टर का सहारा लिया गया और फसलों के ऊपर ट्रेक्टर चला कर उसे रौंद दिया गया. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/universal-pension-not-yet-started-in-ranchi-district/">रांची

जिले में अबतक शुरू नहीं हुआ यूनिवर्सल पेंशन

विशेष टीम गठित की गयी है

तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अफीम की खेती के खिलाफ  विशेष टीम गठित की गयी है. जो क्षेत्र में सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp