Search

सीएम के सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि युवक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आपत्तिजनक पोस्ट किया था. जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हो गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए झरिया पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि मामले में एक अन्य युवक अब तक फरार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि झरिया के युवक ने सीएम हेमंत सोरेन के सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया.

वहीं इस पोस्ट को लेकर आरोपी युवक का कहना है कि उसे आपत्तिजनक पोस्ट सोशल साइट पर ही मिला था. जिसे उसने मुख्यमंत्री को फॉरवर्ड कर दिया. युवक ने बताया कि वह नहीं जानता था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा. अब आरोपी युवक मामले में अपनी गलती मान कर क्षमा करने की बात कह रहा है. वहीं झरिया पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp