पलटन और सफरुद्दीन गिरफ्तार
पुलिस ने घटना में शामिल पलटन मंडल और सफरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पलटन मंडल के पास से 30 हजार रुपए नगद सहित एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. साथ ही सफरुद्दीन के पास से 25 हजार रुपया बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/police-arrested-11-cyber-criminals-22-mobiles-and-10-atms-recovered/37819/">पुलिसने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 22 मोबाइल और 10 एटीएम बरामद
रुपये लेकर सेंटर आ रहे थे
बता दें कि बीते 12 मार्च को पबिया एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पवन कुमार काला झरिया बैंक शाखा से 270000 रुपये लेकर अपने सेंटर आ रहे थे. रास्ते में अपराधियों ने उन पर हमला कर रुपये से भरा बैग छीन लिया था. वहीं दूसरी घटना में 2 दिन पूर्व एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना में शामिल और लोग फरार हैं. पुलिस की तलाश जारी है. इसे भी पढ़ें- DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSBमें निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Leave a Comment