Search

सीएसपी संचालक के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Jamtara: पुलिस ने पबिया के सीएसपी केंद्र संचालक पवन कुमार मंडल से हुई 2 लाख 70 हजार की लूट का 72 घंटा के अंदर उद्भेदन कर लिया है. सोमवार को एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में दो सीएसपी संचालक से लूट हुई थी. इसे लेकर एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम के साथ अपराधियों के पकड़ने में लगी थी. अनुसंधान के क्रम में सभी अपराधी पकड़े गये. देखें वीडियो-   

पलटन और सफरुद्दीन गिरफ्तार

पुलिस ने घटना में शामिल पलटन मंडल और सफरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पलटन मंडल के पास से 30 हजार रुपए नगद सहित एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. साथ ही सफरुद्दीन के पास से 25 हजार रुपया बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/police-arrested-11-cyber-criminals-22-mobiles-and-10-atms-recovered/37819/">पुलिस

ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 22 मोबाइल और 10 एटीएम बरामद

रुपये लेकर सेंटर आ रहे थे

बता दें कि बीते 12 मार्च को पबिया एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पवन कुमार काला झरिया बैंक शाखा से 270000 रुपये लेकर अपने सेंटर आ रहे थे. रास्ते में अपराधियों ने उन पर हमला कर रुपये से भरा बैग छीन लिया था. वहीं दूसरी घटना में 2 दिन पूर्व एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं इस घटना में शामिल और लोग फरार हैं. पुलिस की तलाश जारी है. इसे भी पढ़ें- DSSSB">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">DSSSB

में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp