Search

पुलिस ने किया खुलासा, लूटपाट के इरादे से की गई थी अशोक नगर में बुजुर्ग महिला की हत्या

Ranchi : अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोकनगर रोड नंबर 4 में एक बुजुर्ग महिला की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. लूटपाट के इरादे से आरोपियों ने बुजुर्ग महिला मालविका सिन्हा की हत्या कर दी थी. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में औरंगजेब अंसारी, नाफर और नौशाद अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.

क्या है पूरा मामला

यह घटना बीते 18 मार्च की है. अशोकनगर रोड नंबर-4 में रहनेवाले SBI के पूर्व DGM विजय कुमार सिन्हा की पत्नी मालविका सिन्हा घर पर अकेली थी. घर के अन्य सदस्य कुछ कार्य के लिए घर से बाहर गये थे. घर लौटने पर मालविका को कमरे में खून से लथपथ देखा. परिजनों ने देखा कि मालविका के शरीर पर चाकू से कई बार वार किये गये हैं. खून से लथपथ मालविका को उनके परिजन तत्काल हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें – वायदे">https://lagatar.in/what-are-promises/">वायदे

हैं वायदों का क्या.. समझने की भूल सियासी हाराकिरी का सबब भी बन सकता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp