क्या है पूरा मामला
यह घटना बीते 18 मार्च की है. अशोकनगर रोड नंबर-4 में रहनेवाले SBI के पूर्व DGM विजय कुमार सिन्हा की पत्नी मालविका सिन्हा घर पर अकेली थी. घर के अन्य सदस्य कुछ कार्य के लिए घर से बाहर गये थे. घर लौटने पर मालविका को कमरे में खून से लथपथ देखा. परिजनों ने देखा कि मालविका के शरीर पर चाकू से कई बार वार किये गये हैं. खून से लथपथ मालविका को उनके परिजन तत्काल हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें – वायदे">https://lagatar.in/what-are-promises/">वायदेहैं वायदों का क्या.. समझने की भूल सियासी हाराकिरी का सबब भी बन सकता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment