Ranchi: दुर्गा पूजा में राज्य में किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न नहीं हो इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट है. डीजीपी के निर्देश पर एडीजी अभियान ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया जाता है कि अपने अधिनस्थ सभी प्रकार के कार्यालयों में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों (इंस्पेक्टर से सिपाही तक) को दुर्गापूजा पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अपने-अपने जिला में आज से मूर्ति विसर्जन तक सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त जिलों में सामान्य डियूटी कर रहे पदाधिकारी और कर्मियों को भी दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/chauparan-gets-degree-college-gift/">हजारीबाग:
चौपारण को डिग्री कॉलेज की सौगात, 37 करोड़ स्वीकृत बलों को रिजर्व के रूप में न रखा जाए
साथ ही एडीजी अभियान ने कहा है कि दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अपने-अपने जिलों से (कार्यालय कार्य और सामान्य डियूटी में) प्रतिनियुक्त किये पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की संख्या के संदर्भ में अविलंब पुलिस मुख्यालय प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में पदाधिकारी और बलों को रिजर्व के रूप में न रखा जाए. अगर ऐसा पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें -Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-heavy-rain-increases-problems-for-puja-committees-and-shopkeepers/">Kiriburu
: भारी वर्षा ने पूजा कमिटियों व दुकानदारों की बढ़ाई परेशानी [wpse_comments_template]
Leave a Comment