Search

पुलिस मुख्यालय ने आरके मल्लिक को सीनियर प्रवक्ता व एवी होमकर को बनाया प्रवक्ता

Ranchi : एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक पुलिस मुख्यालय के सीनियर प्रवक्ता बनाये गये है. और आइजी ऑपरेशन एवी होमकर को भी प्रवक्ता बनाया गया है. इससे संबंधित आदेश  डीजीपी नीरज सिन्हा के द्वारा जारी किया है. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/land-will-be-acquired-for-central-university-campus-government-gave-35-crores/38547/">केंद्रीय

विवि कैंपस के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, सरकार ने दिये 35 करोड़

आरके मल्लिक को मिला एडीजी ऑपरेशन अतिरिक्त प्रभार

बता दें आरके मल्लिक एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित है इसके अलावा उन्हें एडीजी ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं दूसरी ओर एवी होमकर डीआईजी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित थे. इसके बाद एवी होमकर का तबादला करते हुए आइजी ऑपरेशन के पद पर पदस्थापित किया गया है. एवी होमकर के पास आईजी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार है. इसे भी पढ़ें -कहीं">https://lagatar.in/travel-and-transportation-will-be-more-expensive-toll-tax-will-be-increased-by-rs-20-from-april-1/38541/">कहीं

आना-जाना होगा और महंगा, 1 अप्रैल से 20 रुपये तक बढ़ जायेगा टोल टैक्स

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp