Ranchi : झारखंड पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रोन्नति और वित्तीय लाभ देने को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी है. डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसएसपी, एसपी और कमांडेंट को आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि डीजीपी की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रोन्नति और वित्तीय लाभ देने को लेकर छह मार्च को बैठक हुई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
जारी की गयी गाइडलाइन :
- - एसीपी और एमएसीपी से संबंधित लंबित कार्रवाई ससमय पूर्ण करना.
- - पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की प्रोन्नति संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादन.
- - चालक, चतुर्थ वर्गीय और समकक्ष संवर्ग के कर्मियों को एसीपी-एमएसीपी का लाभ ससमय प्रदान करना.
- - नवनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की सेवापुस्तिका 15 दिनों के अंदर खोलना.
- - एसीपी और एमएसीपी से संबंधित मामलों में जिला लेखा पदाधिकारी को सदस्य बनाना.
- - संपत्ति विवरणी ऑनलाइन समर्पित कराकर तिथि सहित मनोनयन भेजना.
- - अन्यत्र स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की सेवापुस्तिका अद्यतन कर 15 दिनों के अंदर जिला और इकाई को भेजना.
- - पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की सेवा संपुष्टि ससमय करना.
Leave a Comment