Ranchi : तीन महीने पहले स्थानांतरित (ट्रांसफर) हुए इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को विरमित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसपी के अलावा स्पेशल ब्रांच, सीआईडी, एटीएस, सीटीसी मुसाबनी, एसआईआरबी एसपी को आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के माध्यम से पिछले तीन महीने के अंदर जिला और इकाई में पदस्थापित इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को अलग-अलग जिला इकाई में स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है. लेकिन वैसे पुलिसकर्मियों को विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराये जाने के लिए अनुपालन पुलिस मुख्यालय को अब तक नहीं मिला है. इसलिए निर्देश दिया जाता है कि जिन पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित जिला में विरमित नहीं किया गया है, उन्हें तीन दिनों के अंदर स्थानांतरित जिला इकाई के लिए विरमित कर पुलिस मुख्यालय को जानकारी उपलब्ध कराये.