Ranchi: 63 रीडर (आशु सहायक अवर निरीक्षक) स्तर के पुलिसकर्मियों का पुलिस मुख्यालय ने औपबंधिक वरीयता सूची जारी किया है. वहीं रिटायर डीएसपी अनिल शंकर को एसीपी और एमएसीपी योजना का लाभ देने को लेकर बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अनिल शंकर को एसीपी और एमएसीपी योजना का लाभ से संबंधित सभी तरह की कार्रवाई गृह विभाग से सहमति मिलने के बाद की जाएगी. इसे लेकर डीआईजी कार्मिक ने अधिसूचना जारी किया है.
साथ ही रेंज और इकाई के डीआईजी को कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में पदस्थापित रीडर स्तर के पुलिसकर्मियों का वरीयता सूची प्रसारित किया जाए. इसमें अगर किसी पुलिसकर्मी को आपत्ति है, तो इसे 15 दिनों के अंदर बताया जाए. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर पुलिसकर्मियों का नाम इस सूची में छूट गया है तो इसको लेकर अलग से जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
इसे भी पढ़ें – भारतीय अर्थव्यवस्था के 2047 तक 55,000 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद : आईएमएफ
Leave a Reply