Search

पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति मिलने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने मांगा मनोनयन

Ranchi : सिपाही और हवलदार से एसआई कोटि में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का पुलिस मुख्यालय ने मनोनयन उपलब्ध कराने को कहा है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी समेत अन्य कमांडेंट को पत्र लिखा है.

 15 दिनों के अंदर मांगा गया है

पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का 15 दिनों के अंदर मनोनयन मांगा गया है. जारी आदेश में कहा गया है  कि जिला बल इकाई के अलावा उत्पाद विभाग सीबीआई में विचारण परिधि में आने वाले सिपाही के संबंध में भी मनोनयन उपलब्ध कराया जाए. मनोनयन कराते समय यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विचारण परिधि में आने वाला एक भी सिपाही छूट ना जाए. इसे भी पढ़ें – छात्र">https://lagatar.in/vice-chancellor-ajit-kumar-gambhir-regarding-student-interest-said-small-problem-will-be-solved/">छात्र

हित को लेकर कुलपति अजीत कुमार गंभीर, कहा- छोटी से छोटी समस्‍या का होगा समाधान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp