Search

सुसाइड के बढ़ते मामले को रोकने के लिए अब होगी पुलिसकर्मियों की काउंसिलिंग

Ranchi : राज्य में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे और अवसाद से घिरे पुलिसकर्मियों की काउंसिलिंग कराएगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसएसपी एसपी और सभी वाहिनी के कमांडेंट को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि हाल के दिनों में पारिवारिक और अन्य कारणों से कुछ पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाए जाने के मामले सामने आए हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश दिया गया है कि पारिवारिक समस्या से जूझ रहे या अवसादग्रस्त किसी पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी  की सूचना संज्ञान में आयी हो, तो उसकी सूची अविलंब पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनकी काउंसिलिंग के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gifted-oxygen-plants-to-35-states-and-union-territories/">पीएम

मोदी ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन प्लांटों की सौगात दी

तनाव के कारण पुलिसकर्मी कर रहे खुदकुशी

पुलिसवालों में आत्महत्या की प्रवृति बढ़ी है. पुलिस विभाग के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर मानसिक और पारिवारिक तनाव इस कदर हावी है कि वे अपनी सुसाइड करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान झारखंड में एक के बाद एक कई पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या कर ली. पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी आत्महत्या के आंकड़ों पर गौर करें, तो इसकी मुख्य वजह, पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव और प्रेम प्रसंग को माना जा सकता है. क्योंकि कई ऐसे मामले सामने आये, जिनमें काम के दबाव औऱ प्रेम में असफल होने की बात सामने आयी है. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-inaugurates-psa-oxygen-plant-at-online-sadar-hospital/">प्रधानमंत्री

ने ऑनलाइन सदर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

आठ घंटे काम और सप्ताह में छह दिनों की ड्यूटीवाली बात हवा-हवाई

सिपाही और हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए रोजाना आठ घंटे काम और सप्ताह में छह दिनों की ड्यूटी वाली बात हवा-हवाई साबित हो गयी. पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के इस आदेश के कई महीने बीत गये, लेकिन इस आदेश का पालन ग्राउंड स्तर पर नहीं दिखा. इसकी सबसे बड़ी वजह है पुलिसकर्मियों की कमी. जब एक शिफ्ट में ही पुलिसकर्मी कम पड़ रहे हैं, तो तीन शिफ्टों में ड्यूटी कर इस आदेश का पालन करवाया जाना मुमकिन कैसे होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp