Search

जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस तत्पर है - देवघर एसपी

Deoghar: देवघर में रविवार की देर शाम स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने गोली चलाकर शहर में दहशत फैलाया था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=JDHqOheEsNA

आशीष एक वांछित अपराधी है

एसपी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस चूड़ी नहीं पहनी है. जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के साथ ही अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस तत्पर है. कहा कि आशीष मिश्रा एक वांछित अपराधी है. इस पर जिले के विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर मामले दर्ज हैं. इसके साथ गिरफ्तार विक्की रवानी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. बाकी सफेद रंग के स्कॉर्पियो में सवार अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/criminals-tried-to-fire-at-the-city-police-station-in-charge-in-deoghar-two-arrested/">देवघर

में थाना प्रभारी पर अपराधियों ने किया फायरिंग का प्रयास, दो गिरफ्तार

कई स्थानों पर हवाई फायरिंग किया था

बता दें कि रविवार को आशीष मिश्रा अपने साथियों के साथ सफेद रंग की स्कॉर्पियो JH15 v 3784 से नगर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इसकी सूचना के बाद टाउन थाना प्रभारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके ऊपर भी अपरधियों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में वे बाल-बाल बच गए. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाकी इनके साथियों की तलाश जारी है. एसपी ने बताया कि इनके पास से 3 ऑटोमेटिक पिस्टल, 4 मैगजीन, 6 खोखा, 3 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किया. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/13-villages-included-in-chaibasa-municipal-council-jhamumo-leaders-protest/">चाईबासा

नगर परिषद में 13 गांव को शामिल करने का मामला गरमाया, झामुमो नेता ही विरोध में उतरे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp