Ranchi/Palamu : सड़क हादसे में घायल पुलिस जवान का रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. अजय कुमार पांडेय 2012 बैच के कांस्टेबल थे और पलामू एसपी कार्यालय के डीसीबी (डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच) शाखा में तैनात थे.
कुछ दिन पहले वे अपने पैतृक गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया से लौट रहे थे, तभी सड़क हादसे में घायल हो गए. उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं थी. घायल अवस्था में उन्हें पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया था.
लेकिन हालत बिगड़ने पर अजय कुमार पांडेय को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. जहां सोमवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. सोमवार को रिम्स में उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया और मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को पलामू लाया गया. जहां पुलिस जवानों और अधिकारियों ने स्टेडियम में उन्हें सलामी देकर श्रद्धांजलि दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment