Search

किराना स्टोर में पुलिस ने चलाई लाठी, दुकानदार के भाई को ले गई थाने

Dhanbad: जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड बिल्डिंग के पास जनरल दुकान चलाने वाले दुकानदार पर पुलिस ने लाठी बरसाई है. दुकानदार ने कहा कि दुकान खुली होने का हवाला देकर दुकानदार के छोटे भाई को पीटा गया और दुकान में रखे सामान की भी तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि जब दुकानदार के मां और भाई ने विरोध किया तो उससे भी पुलिस वालों ने अभद्रता से बात की.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/kansheetand-of-dhanbad/53595/">धनबाद

का काशीटांड बना कंटेनमेंट जोन, कोरोना जांच में जुटा प्रशासन

वहीं पकड़े गए युवक के भाई ने बताया कि पुलिस हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार की तरफ से दूध, राशन की दुकान खुली रखने का निर्देश है. फिर भी पुलिस जबरन लाठी के बल पर दुकान बंद करा रही है. अब देखने वाली बात होती है कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई पर उच्च अधिकारी किस प्रकार इस घटना का संज्ञान लेते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp