निरसा : 15 नवंबर की शाम चिरकुंडा के नेहरू रोड मोड़ पर पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हर आने जाने वाले दुपहिया व चरपहिया वाहनों को रोककर डिक्की चेक करने के साथ लोगों की तलाशी ली गई. चिरकुंडा थाना के अवर निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि यह एक रूटीन चेकिंग अभियान है. वाहनों को रोककर इसलिए चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई डिक्की में छुपाकर हथियार तो नहीं ले जा रहा है. यह जांच अभियान अपराधियों पर अंकुश लगाने के लक्ष्य को सामने रखकर चलाया गया है. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-10-cyber-criminals-3/">देवघर
पुलिस ने किया 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार [wpse_comments_template]
पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान

Leave a Comment