Ramgarh: स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसपी अजय कुमार सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस द्वारा गोला, बरलंगा कुज्जू, वेस्ट बोकारो, भदानी नगर थाना ओपी क्षेत्रों में अवैध शराब को लेकर सघन अभियान चलाया गया. जिसमें विभिन्न ग्रामों में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 350 किग्रा बरामद हुआ. जो संग्रहण के दौरान विनष्ट हो गया. जिसका अनुमानित मूल्य करीब 24,500 रुपया एवं जब्त 905 लीटर अवैध देसी शराब जिसका अनुमानित मूल्य करीब 63,350 रुपया है. अवैध रूप से देसी शराब निर्माण में संचालित विभिन्न भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस संदर्भ में सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि रामगढ़ एसपी अजय कुमार द्वारा नशे के अवैध करोबारियों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-wrote-a-letter-to-the-people-of-wayanad-before-the-by-elections-said-we-all-are-courageous/">प्रियंका
गांधी ने उपचुनाव से पहले वायनाड की जनता को लिखी चिट्ठी, कहा – आपसब हैं हिम्मती [wpse_comments_template]
रामगढ़: पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान

Leave a Comment