- जैप 1 परिसर के परेड मैदान में 191 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Ranchi : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) 1 परिसर स्थित परेड मैदान में देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल और पारा मिलिट्री फोर्सेज के शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, डीजी प्रशांत सिंह, आईजी मनोज कौशिक, आईजी प्रभात कुमार, एवी होमकर, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, रांची एसएसपी राकेश रंजन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने शहीदों की याद में वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की.
झारखंड के आरक्षी सुनिल धान भी हुए शहीद
इस वर्ष देश के पारा मिलिट्री फोर्स और विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 191 पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की है. इन शहीदों में झारखंड के आरक्षी 361 सुनिल धान भी शामिल हैं, जिन्होंने 12 अप्रैल को कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी.
आरक्षी सुनिल धान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र स्थित रातामाटी गांव के घने जंगल (पश्चिम) में जिला बल, कोबरा 203, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के एसाल्ट-11 के साथ संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान ड्यूटी पर थे. इसी दौरान भाकपा माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में वे वीरगति को प्राप्त हुए.
शहीदों के परिवारों को समर्थन का संकल्प
पुलिस संस्मरण दिवस परेड के आयोजन के माध्यम से सभी वीर शहीदों को नमन किया गया. साथ ही, झारखंड पुलिस के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने दृढ़ निश्चय किया कि वे शहीदों के परिवारों के साथ हर परिस्थिति में हमेशा खड़े रहेंगे और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment