- मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा
New Delhi : देशभर में आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
पुलिस स्मृति दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस बलों की भूमिका को सराहा और नक्सलवाद जैसी चुनौतियों से निपटने में उनकी भूमिका को निर्णायक बताया.
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/4DdMVoKY1m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
दुश्मन कोई भी हो, भारत की रक्षा में जुटे हर जवान को सलाम : रक्षा मंत्री
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं गृह मंत्री के रूप में कार्य किया है, इसलिए मुझे सेना और पुलिस दोनों की कार्रवाइयों को करीब से देखने का अवसर मिला है.दुश्मन चाहे सीमा पार से आए या देश के भीतर छिपा हो, भारत की सुरक्षा के लिए खड़ा हर व्यक्ति इसी भावना का प्रतिनिधित्व करता है.
मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा
रक्षा मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद लंबे समय से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती बना रहा है, लेकिन अब यह समस्या लगभग समाप्ति की कगार पर है. कहा कि हमारी पुलिस, CRPF, BSF, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में भारी कमी आई है. हमारा विश्वास है कि अगले साल मार्च तक वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "... नक्सलवाद लंबे समय से हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए एक समस्या रहा है... लेकिन हम इस समस्या को बढ़ने नहीं देंगे। हमारी पुलिस, CRPF, BSF, सभी अर्धसैनिक बलों और स्थानीय प्रशासन का सहयोगात्मक कार्य सराहनीय है... पूरे देश को विश्वास है… pic.twitter.com/tt2PA3TbDJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
IB निदेशक ने 1969 की वीरता को किया याद
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन डेका ने भी ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने 21 अक्टूबर 1969 की वीरता को याद करते हुए कहा कि इस दिन लद्दाख में DCIO करम सिंह के नेतृत्व में 10 CRPF जवानों ने चीनी सेना का सामना करते हुए शहादत दी थी. तभी से इस दिन को हर वर्ष पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
तपन डेका ने बताया कि आज के दिन देशभर के पुलिस मुख्यालयों, जिलों और पुलिस स्टेशनों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. दिल्ली में इस अवसर पर BSF, CRPF, CISF, ITBP, NSG, RPF, SSB, NDRF, असम राइफल्स और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त स्मारक परेड का आयोजन किया.
#WATCH दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन डेका ने कहा, "आज, पुलिस स्मृति दिवस पर, हम सभी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर उन बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होते हैं जिन्होंने पिछले वर्ष कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति दी है। हम अपने उन सभी… https://t.co/HiFkhp0mMF pic.twitter.com/RaRCoNg10X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलिस स्मृति दिवस पर पोस्ट साझा कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि इस दिन हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पालन में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं. संकट और जरूरत के समय में उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता सराहनीय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पुलिस स्मृति दिवस पर, हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को सलाम करते हैं और कर्तव्य पालन में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनका दृढ़ समर्पण हमारे राष्ट्र और लोगों को सुरक्षित रखता है। संकट और ज़रूरत के समय में उनकी बहादुरी और… pic.twitter.com/kuwhcNULef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
कई राज्यों में भी शहीद जवानों को किया गया याद
देशभर के कई राज्यों में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को याद किया गया. गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने सशस्त्र पुलिस रिजर्व परेड ग्राउंड में श्रद्धांजलि अर्पित की.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में पुलिस परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी पुणे स्थित पुलिस अनुसंधान केंद्र में आयोजित स्मृति सभा में शहीदों को नमन किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment