MumbaI : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी एनकाउंटर में 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार तड़के एटापल्ली के पयडी-कोटमी जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गयी. पुलिस की सी-60 यूनिट ने गढ़चिरौली के एटापल्ली के वन क्षेत्र में अब तक 13 नक्सलियों को मार गिराया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिलके हवाले से यह जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें : अरुणाचल सीमा पर चीन ने LAC के पास बनाया 67 किमी लंबा हाइवे, इसमें दो किलोमीटर लंबी सुरंग भी
ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
शुक्रवार को एटापल्ली के वन क्षेत्र से जहां महाराष्ट्र पुलिस की सी -60 इकाई और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, कम से कम 13 नक्सलियों के शव बरामद किये जाने की सूचना है. गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल ने कहा कि ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. उन्होंने संभावना जतायी कि मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : ट्विटर ने संबित पात्रा के ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया मार्क लगाया, टूलकिट साझा कर कांग्रेस पर लगाये थे आरोप
दो साल पहले नक्सलियों ने किया था IED ब्लास्ट
गढ़चिरौली जिले में साल 2019 में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में 15 पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 16 लोग मारे गये थे. विस्फोट से सड़क पर एक विशाल खड्ड बन गया था. बता दें कि विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी.
[wpse_comments_template]