दोनों ओर से करीब सौ राउंड हुई गोलीबारी
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब सौ राउंड गोलीबारी हुई. इस दौरान भाकपा माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ 15 लाख के इनामी नक्सली अमित मुंडा के दस्ते के साथ हुई है. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-police-is-conducting-medical-examination-of-prashant-and-sheela-in-sadar-hospital-may-apply-in-court-today-to-increase-remand/">सरायकेला: पुलिस प्रशांत व शीला का मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी [wpse_comments_template]
Leave a Comment