Search

लातेहार में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग

Latehar: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ की घटना बुधवार की शाम लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद जंगल में हुई. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई सैकड़ों राउंड गोलीबारी के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. [caption id="attachment_207240" align="aligncenter" width="1025"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/2-35.jpg"

alt="" width="1025" height="645" /> मुठभेड़ के बाद बरामद कारतूस, मोबाइल, चाकू समेत अन्य सामान[/caption] इसे भी पढ़ें-बागबेड़ावासियों">https://lagatar.in/the-efforts-of-the-residents-of-bagbera-paid-off-jugsalai-municipal-council-removed-the-pile-of-garbage-from-the-colony/">बागबेड़ावासियों

का प्रयास रंग लाया,  जुगसलाई नगर परिषद ने कॉलोनी से हटाया कचरे का अंबार

सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने की फायरिंग

एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम चंदवा थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी. इसी दौरान जंगल में अचानक पुलिस बल पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग शुरू की. इस दौरान दोनों ओर से लगभग सौ राउंड फायरिंग होने की सूचना है. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इसे भी पढ़ें-माधुरी">https://lagatar.in/madhuri-fame-pappu-sardar-and-mondrita-chatterjee-appointed-by-jnac-as-its-brand-ambassadors/">माधुरी

फेम पप्पु सरदार एवं मोन्द्रिता चटर्जी को जेएनएसी ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp