alt="" width="600" height="400" /> वारदात का स्थान[/caption] इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cm-had-given-instructions-for-the-treatment-of-three-disabled-children-of-the-same-family-by-tweeting-doctors-refused-to-treat/15864/">रांची:
सीएम ने ट्वीट कर एक ही परिवार के तीन दिव्यांग बच्चों के इलाज के लिए दिया था निर्देश, डॉक्टर्स ने इलाज करने से किया इंकार
क्या कहते हैं देवघर डीएसपी ?
जब देवघर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा, अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव बुधवार को मौके वारदात पर नगर थाना प्रभारी डीएन आजाद जसीडीह थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और हत्या के मामले में बारीकी से एक-एक बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-is-the-second-city-in-the-country-where-smart-city-is-developing-as-green-field-city/15855/">रांचीदेश का दूसरा शहर, जहां ग्रीन फील्ड सिटी के रूप में विकसित हो रहा है स्मार्ट सिटी

Leave a Comment