Deoghar: देवघर के बाघमारा बस स्टैंड के पास एक निर्माणाधीन मकान से तीन युवकों की लाश पुलिस ने बरामद की थी. मंगलवार की दोपहर तीनों युवकों की लाश देवघर पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. तीनों देवघर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. हालांकि इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. मृतक के परिजनों ने जसीडीह थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. और पुलिस हत्या के इस प्रकरण से पर्दा उठाने की कोशिश में जुट गयी है.
क्या कहते हैं देवघर डीएसपी ?
जब देवघर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा, अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव बुधवार को मौके वारदात पर नगर थाना प्रभारी डीएन आजाद जसीडीह थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और हत्या के मामले में बारीकी से एक-एक बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची देश का दूसरा शहर, जहां ग्रीन फील्ड सिटी के रूप में विकसित हो रहा है स्मार्ट सिटी