Ranchi: अवैध कोयला-ईंट भट्ठा संचालक को लेकर थानेदार पर सांठगांठ का आरोप लगा है. यह गंभीर आरोप रामगढ़ जिले के पतरातू थानेदार पर लगा है. पतरातू थानेदार पर आरोप है कि उनके द्वारा अवैध ईंट भट्ठा संचालक सूरज साहू से सांठगांठ है और उसे संरक्षण दिया जा रहा है.
बता दें कि सूरज साहू अवैध ईंट भट्ठा संचालक हैं. जिनकी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हजारीबाग कार्यालय की जांच में पुष्टि हो चुकी है. मनीष कुमार, शाह कॉलोनी, गांधी नगर, पतरातु, रामगढ़ निवासी ने राज्यपाल, सीएम, गृह सचिव और डीजीपी को लिखित शिकायत किया है.
शिकायत में यह कहा है कि सूरज साहू द्वारा लाइन पार बरवाटोला और किरीगढ़ा के बीच पिछले 10 वर्षों से अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है.
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग के द्वारा 21 फरवरी 2025 को शिकायत में वर्णित अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों का स्थल जांच किया गया. स्थल जांच के दौरान जांच पदाधिकारी ने शिकायत को सत्य पाया एवं कई गड़बड़ियों को उजागर करते हुए, 25 फरवरी 2025 को अवैध बांग्ला ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ शो कॉज और कानूनी कार्रवाई करने का अनुशंसा किया था.
जिसकी प्रति थाना प्रभारी, डिप्टी कमिश्नर कम मजिस्ट्रेट पब्लिक ग्रीवांस सेल रामगढ़ को भी दी गई थी. आरोप यह है कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जांच अधिकारी अवैध बांग्ला ईंट भट्ठों की जांच करने पहुंचे थे.
उसी दिन अवैध बांग्ला ईंट भट्ठा संचालक सूरज साहू दुस्साहस करते हुए पतरातू थाना के गेट पास दोपहर 1:00 मेरे साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की करते हुए बोला कि हम तुझे जान से मरवा देंगे.
जानकारी मैंने पतरातू थाना प्रभारी को लिखित रूप में दिया था. लेकिन घटना के 10 दिन बाद 3 मार्च 2025 को पत्र टू थाना प्रभारी में अप्राथमिकी संख्या 08/2025 BNNS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई. हालांकि इसके पूर्व भी दिसंबर महीने में पतरातू थाना प्रभारी से शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं की गयी.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन