Search

रांची में अड्डेबाजी के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप, 203 पकड़ाए

Ranchi : रांची में अपराध पर नियंत्रण व सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. गुरुवार की रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों और डीएसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह जमा होकर अड्डेबाजी करने वाले तत्वों पर लगाम लगाना था.


अभियान के दौरान, पुलिस टीमों ने बेवजह और संदिग्ध परिस्थितियों में जमा होकर अड्डेबाजी कर रहे 203 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें से कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.जबकि कई युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया. कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने कई जगह पर अड्डेबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ कर भगाया भी.

70 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी 


यह विशेष अभियान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर करीब 70 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर केंद्रित था. जिन प्रमुख क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई, उनमें शामिल हैं,नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, लालपुर, हरमू, नरकोपी समेत 70 से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के इलाके शामिल है.


SSP का संदेश अपराध की जड़ पर प्रहार 


पुलिस का मानना है कि अड्डेबाजी करने वाले लोग अक्सर नशा करते हैं और इसी दौरान गंभीर आपराधिक घटनाओं जैसे चोरी, छिनतई या बड़ी घटनाओं की योजना भी बनाते हैं.अपराध को जड़ से नियंत्रित करने के लिए ऐसे अड्डों पर लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है. एसएसपी ने आम जनता से भय मुक्त होकर पुलिस का सहयोग करने और अड्डेबाजी की सूचना तुरंत देने की अपील की है.पुलिस ने कहा है कि अगर किसी भी जगह पर अड्डेबाजी की सूचना मिलती है, तो उस पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp