Latehar: न्यायालय के आदेश के बाद बालूमाथ पुलिस ने एक फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया है. बालूमाथ थाना कांड संख्या 109/2023 भादवि की धारा 302/120(B) IPC 25(1-A)/26(2)/27/35/25(6)/25(7) आर्म्स एक्ट 17 CLA एक्ट के अभियुक्त संतोष उरांव, पिता कंदरू उरांव ग्राम मारांगलोईया, थाना बालूमाथ के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. बालूमाथ थाना के एसआई ने बताया कि न्यायालय के द्वारा इश्तेहार जारी किया गया है. एक महीने के अंदर यदि आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर उसकी चल और अचल संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा. मौके पर बालुमाथ थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी
Leave a Reply