Latehar: पलामू के लेस्लीगंज थाना पुलिस ने बालूमाथ पुलिस की सहयोग से बालूमाथ थाना क्षेत्र में इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 131/ 2018 धारा 147/148/149/307 भादवि एवं 27आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त लवलेश जी उर्फ लवलेश गंझू , पिता प्रधान गंझू, ग्राम कुरियाम खुर्द, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के घर इश्तेचार चिपकाया है. इसके अलावा लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 171/19 धारा 147/148/149/385/435 भादवि एवं 27आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त प्रभात गंझू उर्फ सुरेश गंझु पिता जगदेव गंझू, ग्राम लच्छीपुर डोकर टोला, थाना बालूमाथ के घर इश्तेहार चिपकाया है. न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का विधिवत तमिला बालूमाथ पुलिस के सहयोग से कराया गया. लेस्लीगंज थाना के एसआई विक्रमशील ने बताया कि एक महीने के अंदर अभियुक्तों ने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया तो उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बालूमाथ थाना के एसआई राजू मांझी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत