Hazaribagh: विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत भेलवरा के बेलाटांड़ का रहनेवाला राकेश मल्हार उर्फ राकेश कुमार के घर पर विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. उसपर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है. उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत विष्णुगढ़ थाना में अंकित कांड संख्या 31/3024 के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. फरारी की वजह से माननीय न्यायालय द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया था. कांड के अनुसंधान अधिकारी कृष्ण यादव ने मुनादी कराते हुए प्राथमिकी अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. आईओ के साथ अवर निरीक्षक सागेन मुर्मू व अन्य थे. मौके पर भेलवरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो एवं कई दूसरे ग्रामीण थे. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-in-burudih-ghatshila-burudih-dam-will-be-properly-developed-separate-funds-will-be-provided-champai-soren/">CM
In Burudih Ghatshila : बुरुडीह डैम का होगा समुचित विकास, अलग से मिलेगा फंड : चंपाई सोरेन [wpse_comments_template]
हजारीबाग: दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Leave a Comment