Hazaribagh: कटकमसांडी पुलिस ने हत्यारोपी के घर इश्तेहार चिपकाया. आरोपी पांच साल से फरार है. कोर्ट के आदेश के बाद कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने पुलिस बल के साथ आरोपी के घर जाकर उनके घरों में इश्तेहार चिपकाया. साथ ही कोर्ट में सरेंडर करने को कहा. मिली जानकारी के अनुसार कटकमसांडी थाना में बैजनाथ माली, ललिता देवी, अकलेश माली, आशीष माली, अंकुर माली तीनों के पिता बैजनाथ माली सभी साकीन सारुगारु कला, थाना कटकमसांडी पर अपने पिता का हत्या करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार यह घटना वर्ष 2019 की है. जिसमें अभियुक्तों ने बंटवारे को लेकर अपने पिता लालजी की पीट पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से सभी फरार हैं. जिसके बाद से ही बैजनाथ अपने पत्नी और बच्चों के साथ गांव से फरार है. पुलिस की पकड़ में अब तक बैजनाथ नहीं आ सका है. इसे लेकर गांव में छापामारी अभियान चलाया जा चुका है. तब कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाने का आदेश दिया. जिस पर पुलिस आरोपी के घर जाकर दो स्वंतत्र साक्ष्यों के उपस्थिति में विधिवत तमिला कराया. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/vhps-conference-starts-today-in-maha-kumbh-discussion-will-be-held-on-wakf-sanatan-board-kashi-mathura-and-places-of-worship-act-1991/">महाकुंभ
में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हजारीबाग: फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Leave a Comment