अब अपनों के बीच हूं. लो, घर का पता लिख लो
डॉक्टर सुशील कुमार ने कहा कि धमकी के बीच डॉक्टर काम नहीं कर सकते हैं. इसलिए 9 मई से पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इमरजेंसी सेवा भी बंद रहेगी. उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर समीर कुमार को खुद अमन सिंह ने 4 मई की दोपहर में फोन पर धमकी दी. कहा कि मीडिया में जाने से कुछ नहीं होगा. पैसा तो देना ही होगा. डॉक्टर सुशील के अनुसार इस बार डॉक्टर समीर ने भी चुनौती दे दी. कहा कि अब अपनों के बीच हूं. लो, घर का पता लिख लो. खुद आ जाओ या किसी को भी भेज दो. IMA सचिव ने कहा कि डॉक्टर समीर ने तुरंत अमन सिंह के फोन की सूचना और नंबर धनबाद SSP को दे दी. IMA नेता ने दावा किया कि पुलिस के इस दावे में दम नहीं है कि समीर निजी काम से गए हैं और लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि इस हालात में वे नहीं लौटेंगे.दबाव में डॉक्टर समीर ने फोन बंद किया
इस बीच सूत्रों ने लगातार को बताया कि डॉक्टर समीर कुमार UP के एक शहर में हैं. रंगदारों और पुलिस के दबाव से परेशान होकर मोबाइल भी बंद कर दिया है. इधर, लगातार ने देखा कि बैंक मोड के मटकुरिया रोड स्थित सुयश क्लीनिक का मेन दरवाजा बंद है. बगल के दरवाजे से जाने पर पाया कि दो मरीज हैं. जिन्हें छोड़ने की तैयारी है. जयप्रकाश नगर के उनके घर पर ताल लटका हुआ है. पड़ोसियों के अनुसार वे तीन मई की सुबह निकले थे. उसके बाद घर नहीं आए हैं. अपना कुत्ता हाउसिंग कालोनी में रहने वाले परिचित को दे गए हैं. बीजेपी ने इस मुद्दे को लपक लिया है. गुरुवार को बीजेपी और व्यापारिक संगठनों ने धरना दिया. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">तालीकप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]

Leave a Comment