कपाली में महिला के बंद घर से हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Chandil : कपाली ओपी क्षेत्र स्थित गोसनगर वार्ड नंबर 11 में चोरों ने जासमीन खान के घर का ताला तोड़कर नगद 17 हजार रुपए और स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली. इस संबंध में जासमीन ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की है. घटना की सूचना मिलने के पर मंगलवार को कपाली पुलिस गोसनगर स्थित वार्ड नंबर 11 जासमीन खान के घर पहुंची तथा मामले की छानबीन की.

Leave a Comment