Chandil : कपाली ओपी क्षेत्र स्थित गोसनगर वार्ड नंबर 11 में चोरों ने जासमीन खान के घर का ताला तोड़कर नगद 17 हजार रुपए और स्वर्ण आभूषण की चोरी कर ली. इस संबंध में जासमीन ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की है. घटना की सूचना मिलने के पर मंगलवार को कपाली पुलिस गोसनगर स्थित वार्ड नंबर 11 जासमीन खान के घर पहुंची तथा मामले की छानबीन की.
घर में पहले भी हो चुकी है चोरी
जासमीन खान ने पुलिस को बताया कि पति मो शाहनवाज से विवाद होने के बाद वह फिलहाल अपने बच्चे के साथ रहती है. विगत 19 अगस्त को वह आदित्यपुर के सालडीह स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रही थी. रास्ते में दुर्घटना हो गई जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. घटना के बाद वह मानगो स्थित अपने मायके से टीएमएच आना-जाना कर रही थी. जब घर गौसनगर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है घर से नगद 17 हजार रुपया, दो स्वर्ण आभूषण एवं गैस का पीतल के बर्तन गायब हैं. इसके पहले भी घर में कई बार चोरी की घटना घट चुकी है. कपाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment