क्या है पूरा मामला
23 वर्षीय राजू भोक्ता नामक युवक 16 साल की नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसे घर से लेकर भाग गया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. परंतु शादी से इनकार करता रहा. घर से भागने के 1 सप्ताह के बाद पुलिस ने युवती को आरोपी युवक के मनियाडीह स्थित उसके घर से बरामद किया था. मगर आरोपी भागने में सफल रहा .पुलिस भी आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही थी. [caption id="attachment_231688" align="aligncenter" width="189"]alt="" width="189" height="300" /> आरोपी युवक[/caption]
पीड़िता 4 महीने से लगा रही थी थाने का चक्कर
पीड़ित युवती के अनुसार लगभग 4 महीने पहले जोगता थाना में आरोपी युवक राजू कुमार भोक्ता के नाम पर लिखित शिकायत की. न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित युवती तथा उनके परिजनों ने धनबाद के महिला थाना का दरवाजा खटखटाया. वहां भी निराशा हाथ लगी. पीड़ित लड़की बताती है कि पिछले 4 माह से विभिन्न थाने का चक्कर काट रही है. इधर आरोपी खुलेआम घूम रहा है.लगातार न्यूज़ की खबर का हुआ असर
धोखा खा चुकी नाबालिग और प्रेम का नाटक करनेवाले युवक राजू कुमार भोक्ता की खबर पिछले दिनों लगातार न्यूज़ ने प्रमुखता से छापी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. लड़की को तुरंत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. अब धनबाद ग्रामीण एसपी रेशमा नरेशन ने दोनों थाना प्रभारियों को आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bapu-bowed-his-weapon-with-the-power-of-truth-deputy-commissioner/">धनबाद: बापू ने सत्य की ताकत से शस्त्र को झुकाया : उपायुक्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment