Ranchi: सेक्स रैकेट को लेकर रांची पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजभवन के पास छापेमारी की है. शनिवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी और कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा राजभवन के पास छापेमारी कर छह महिला को हिरासत में लिया गया है. सभी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस के वरीय अधिकारी को लगातार सूचना मिल रही थी कि राजभवन के पास सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
रांची के अमरूद बागान से लालू यादव गिरफ्तार
ब्राउन शुगर और हथियार तस्करी में शामिल एक युवक लालू यादव को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए नेतृत्व में पुलिस की टीम कारवाई करते हुए आरोपी को ब्राउन शुगर और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान सुखदेव नगर और कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी