पुलिस अधीक्षक ने की छापेमारी
Hazaribagh: हजारीबाग के शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को छापेमारी की. यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस और सदर एसडीओ विद्या भूषण के नेतृत्व में की गयी.
200 सिलेंडर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी
बता दें कि पिछले दिनों अस्पताल से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. लेकिन सिलेंडर के अस्पताल में ही बरामद होने की खबर आई थी. आरोप लगाए जा रहे थे कि पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले पर झारखंड उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी थी. तब प्रशासन सक्रिय हुई. पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे. इस मामले से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है.
बता दें कि इस मामले में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने का खुलासा तब हुआ था, जब एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए डेमोटांड़ प्लांट गया था. तब उससे पूछताछ हुई थी. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी कि किसी ने उसे सिलेंडर बेचा है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment