alt="" width="135" height="300" /> छापामीर में जब्त सामान.[/caption] Adityapur : शहर के लोग मिनरल वाटर के नाम पर नकली केंट आरओ का पानी पी रहे हैं. इसका खुलासा ऑथोराइज्ड अल्फा इंटेलिजेंस एजेंसी की लिखित शिकायत पर आदित्यपुर पुलिस द्वारा छापामारी में हुआ. पुलिस ने आदित्यपुर व मानगो में एजेंसी के बताए ठिकाने पर छापेमारी कर करीब पांच लाख के केंट के नकली पार्ट्स बरामद किए हैं. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि इंटेलिजेंस एजेंसी की रिपोर्ट के बाद हमने आदित्यपुर के एस टाइप स्थित प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक दुकान और मानगो के माहताब आलम के गोदाम में छापेमारी की. वहां से करीब 5 लाख रुपए के केंट के आरओ फिल्टर के नकली पार्ट्स की बरामद किए गए हैं. इसे इंटेलीजेंस एजेंसी ने डुप्लीकेट बताया है. एजेंसी ने कहा कि ये सभी सप्लायर केंट का ऑथोराइज्ड डीलर भी नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो
: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार [wpse_comments_template]
Leave a Comment