ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन पुलिस को सूचना मिली थी कि नरकी जंगल में कई महीनों से कोयले की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. नरकी पंचायत भवन के पीछे 600 प्लास्टिक बोरियों में कच्चा स्टीम कोयला 18 टन जब्त किया गया. इस मामले में विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 40/21 धारा 413, 414, 30 (¡¡) कोल माइंस एक्ट एवं 33 फारेस्ट एक्ट के तहत नेजाम अंसारी, मुकुंद महतो, ललटू पाठक और अजित सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. देखें वीडियो-
डोमाबेडा जंगल से कोयला बरामद
इस दौरान नरकी स्कूल के पीछे से झाड़ी में 100 प्लास्टिक की बोरी में कच्चा स्टीम कोयला 3 टन जब्त किया गया. डोमाबेडा आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से कच्चा स्टीम कोयला 15 टन जब्त किया गया. डोमाबेडा जंगल से 300 प्लास्टिक के बोरियो में 9 टन कोयला जब्त किया गया. सारे मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-division-cricket-t-20-tournament-begins-first-match-won-by-punadag/36084/">बेरमोडिवीजन क्रिकेट T-20 टूर्नामेंट शुरू, पहला मैच पुनदाग ने जीता

Leave a Comment