Patna: एक कारोबारी की हत्या के मामले से बेटे राजा कुमार का नाम जुड़ने के बाद मंगलवार को पुलिस खोजती हुई पटना स्थित पूर्व विधायक बीमा भारती के आवास पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बीमा भारती भड़क गईं. हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. बता दें कि राजा कुमार बीमा भारती के पुत्र हैं. वहीं थाना पर भेज देने की बात कहकर पुलिस वापस लौट गयी. लेकिन ऐसे में अब बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी बीच रुपौली विधानसभा सीट पर बीमा भारती ने अपना दावा ठोका है.
बीमा ने सुबह ही राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से राबड़ी देवी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी. बीमा भारती ने बताया था कि रुपौली विधानसभा सीट से मैं या मेरे पति चुनाव लड़ेंगे. लालू यादव और तेजस्वी यादव ने अपना आशीर्वाद दे दिया है. आज शाम पार्टी सिंबल दे देगी. लेकिन अब पुलिस की दबिश के बाद उनके लिए नई मुसीबत पैदो हो गई है. बता दें कि बीते दिनों पटना में एक व्यापारी की हत्या हो गई थी. मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले में बीमा भारती के बेटे राजा कुमार का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में पूछताछ के लिये पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हालांकि वह अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा: मुठभेड़ में नक्सलियों शूट करने वाले जवानों व अधिकारियों को DGP ने किया सम्मानित
Leave a Reply