Search

दवा कारोबारी राकेश रंजन मौत मामले की जांच करने मंगलम अपार्टमेंट पहुंची पुलिस, CCTV फुटेज खंगाला

Ranchi : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुंदाग रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरने से दवा कारोबारी राकेश रंजन की रविवार की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच करने सोमवार को पुलिस अपार्टमेंट पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, वहीं पूरे अपार्टमेंट परिसर को देखा और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. राकेश रंजन का रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में नाम आया था. सीआईडी ने उन्हें सरकारी गवाह बनाया था.

पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है

राकेश के पुत्र ने हत्या का आरोप सौतेली मां प्रति रंजन पर लगाया. बता दें कि मृतक ने दो शादी की थी. पुत्र रोनित रंजन के अनुसार, रात में पापा से बात हुई थी. पापा पटना ले चलने की बात कह रहे थे. साथ ही खुद को बचाने की बात भी फोन पर कर रहे थे. इसी के आधार पर उसने सौतेली मां पर हत्या की आशंका जतायी है. मृतक राकेश मूल रूप से पटना के वीर वसावन सिंह नगर के रहनेवाले थे.

राकेश पिछले डेढ़ महीने से काफी तनाव में रह रहे थे

मृतक की पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी मिलने की बात पुलिस बतायी. कहा कि धमकी मिलने से ही राकेश पिछले डेढ़ महीने से काफी तनाव में रह रहे थे. वहीं, दूसरी पत्नी ने कहा कि होली के दिन राकेश नशे में घर लौटे थे. इस कारण पति-पत्नी के बीच तकरार हुई थी. इसके बाद राकेश कब बालकोनी से नीचे गिर गये, पता ही नहीं चला. बता दें कि रांची के अरगोड़ा चौक स्थित मेडिसिन प्वाइंट नामक दवा दुकान के संचालक थे राकेश रंजन. बताया गया कि बिजनेस के कारण मृतक के ऊपर कई कर्ज थे. इसे भी पढ़ें - जैसे">https://lagatar.in/just-as-article-370-was-removed-from-kashmir-we-will-liberate-pok-as-well-jitendra-singh/">जैसे

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया, वैसे ही POK को भी आजाद कराएंगे : जीतेंद्र सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp