Search

भारत जोड़ो यात्रा में यौन शोषण वाले बयान पर पीड़ित महिलाओं की जानकारी लेने राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस

New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में दिये गये कथित विवादित बयान के मामले में आज रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी राहुल गांधी के घर के अंदर मौजूद थे.  खबर है कि पुलिस की राहुल गांधी से मुलाकात हो गयी है.  राहुल गांधी  ने पिड़ित महिलाओं  की जानकारी देने के लिए कुछ समय की मांग की है. राहुल गांधी के आवास पर पुलिस के पहुंचने की सूचना पर पवन खेड़ा, शक्ति सिंह गोहिल और अशोक गहलोत राहुल गांधी के आवास पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : थी">https://lagatar.in/there-was-a-meeting-of-the-consultative-committee-on-the-g20-chairmanship-but-the-issue-was-overshadowed-by-rahul-adani/">थी

G20 अध्यक्षता पर कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक… पर मुद्दा राहुल-अडानी का छाया रहा, भाजपा-कांग्रेस सांसदों में बहस

राहुल गांधी के आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाये गये

वकील अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश भी वहां हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जायेंगे? शुरुआत में पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. हालांकि बाद में परमिशन दे दी. पुलिस द्वारा राहुल गांधी के आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाये जाने की खबर है. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-khalistan-supporter-amritpal-still-absconding-police-is-searching-78-arrested/">पंजाब

: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी फरार, पुलिस कर रही है तलाश, 78 गिरफ्तार

राहुल गांधी ने कहा था, महिलाओं का  यौन शोषण हो रहा है

मामले की तह में जायें तो श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. कई महिलाओं ने मुझसे यह कहा है. राहुल गांधी के इसी बयान पर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. इसे भी पढ़ें : महिलाओं">https://lagatar.in/sexual-relations-with-women-trump-fears-arrest-calls-for-protest/">महिलाओं

के साथ यौन संबंधों का मामला, ट्रंप ने गिरफ्तारी की आशंका जतायी, प्रदर्शन का आह्वान किया

स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने कहा,  हम राहुल से बात करने आये हैं

इस संबंध में स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम उनसे बात करने आये हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले. उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. इसलिए हम उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे

कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप जाती है. कहा था कि हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे. नोटिस इस बात का एक और सबूत है कि सरकार(मोदी) डरी हुई है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp