New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में दिये गये कथित विवादित बयान के मामले में आज रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी राहुल गांधी के घर के अंदर मौजूद थे. खबर है कि पुलिस की राहुल गांधी से मुलाकात हो गयी है. राहुल गांधी ने पिड़ित महिलाओं की जानकारी देने के लिए कुछ समय की मांग की है. राहुल गांधी के आवास पर पुलिस के पहुंचने की सूचना पर पवन खेड़ा, शक्ति सिंह गोहिल और अशोक गहलोत राहुल गांधी के आवास पहुंचे हैं.
Delhi | Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda has been present at Congress MP Rahul Gandhi’s residence for close to two hours now but he and his team have not been met by Rahul Gandhi yet. https://t.co/fxvUhnR0QG
— ANI (@ANI) March 19, 2023
Delhi | Under which rule is the police coming to Rahul Gandhi’s residence to take details of Bharat Jodo Yatra which got over 45 days back. The Govt thinks whenever they want they can send the police to our residences?: Congress leader Pawan Khera outside Rahul Gandhi’s residence pic.twitter.com/yw4hvdfrSZ
— ANI (@ANI) March 19, 2023
इसे भी पढ़ें : थी G20 अध्यक्षता पर कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक… पर मुद्दा राहुल-अडानी का छाया रहा, भाजपा-कांग्रेस सांसदों में बहस
राहुल गांधी के आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाये गये
वकील अभिषेक मनु सिंघवी, जयराम रमेश भी वहां हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है वह डर जायेंगे? शुरुआत में पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. हालांकि बाद में परमिशन दे दी. पुलिस द्वारा राहुल गांधी के आवास के बाहर बैरिकेड्स लगाये जाने की खबर है.
इसे भी पढ़ें : पंजाब : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी फरार, पुलिस कर रही है तलाश, 78 गिरफ्तार
राहुल गांधी ने कहा था, महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है
मामले की तह में जायें तो श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है. कई महिलाओं ने मुझसे यह कहा है. राहुल गांधी के इसी बयान पर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें.
इसे भी पढ़ें : महिलाओं के साथ यौन संबंधों का मामला, ट्रंप ने गिरफ्तारी की आशंका जतायी, प्रदर्शन का आह्वान किया
स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने कहा, हम राहुल से बात करने आये हैं
इस संबंध में स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम उनसे बात करने आये हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में कहा था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले. उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. इसलिए हम उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.
हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे
कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप जाती है. कहा था कि हम कानून के अनुसार उचित समय पर नोटिस का जवाब देंगे. नोटिस इस बात का एक और सबूत है कि सरकार(मोदी) डरी हुई है.

