Search

लॉकडाउन सख्ती : नियम तोड़ने वाले 1252 लोगों से पुलिस ने वसूला 11.59 लाख जुर्माना,123 गिरफ्तार

Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 16 मई से सख्ती बढ़ा दी है. 16 मई से राज्य सरकार द्वारा जारी ई-पास के बिना निजी वाहन से चलने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इस दौरान राज्य सभी जिले के सभी चौक-चौराहों में पुलिस की सख्ती देखी जा रही है. हर आने-जाने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. इस दौरान बुधवार को वैसे व्यक्ति, जो बिना ई-पास के और मास्क नहीं पहने थे, उनसे जुर्माना भी वसूला गया. बुधवार की शाम तक झारखंड पुलिस ने कुल पूरे राज्य में बिना मास्क पहने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 1252 लोगों से 11.59 लाख रुपये जुर्माना वसूला. इस दौरान पूरे राज्य में 126 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सबसे अधिक जमशेदपुर में 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा लातेहार में 11, पाकुड़ में 03, सरायकेला और रांची में एक एक लोगों गिरफ्तार किया गया.

बाजारों में काफी कम रही भीड़

आंशिक लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) में बढ़ायी गयी सख्ती का असर यह रहा कि बाजारों में भी आज पहले की तुलना में काफी कम भीड़ देखी जा रही. सख्ती का असर सबसे ज्यादा सड़कों पर दिखा. हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात नजर आई जो हर आने-जाने वालों से ई-पास देख रही है. रांची के अलावा जमशेदपुर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा समेत कई जिलों में पुलिस ई-पास को लेकर वाहनों की जांच में जुटी रही. झारखंड से दूसरे राज्य की लगने वाली सीमाओं पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

जानिये, पुलिस ने कहां कितना चालान काटा

राज्य में बिना मास्क पहने लोगों से 1262 लोगों से बुधवार को 11.59 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. जिनमें रांची में 81000, खूंटी में 17700 गुमला में 17600 सिमडेगा में 11500, लोहरदगा में 5500, जमशेदपुर में 54500, चाईबासा में 10400, सरायकेला में 28000, पलामू में 32510, गढ़वा में 531300 लातेहार में 51300, हजारीबाग में 100500 रामगढ़ में 10500, चतरा में 5000, कोडरमा में 10500, गिरिडीह में 41000, धनबाद में 15500, बोकारो में 24000, देवघर में 22200 , दुमका में 27100, जामताड़ा में 6100, गोड्डा में 8200, पाकुड़ में 30140 और साहिबगंज में 17030 रुपये जुर्माना वसूला गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp